Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कारगिल विजय दिवस पर पुपरी हाई स्कूल में रैली और प्रतियोगिता

 INT NEWS NETWORK 

चंदन कुमार मुख्य संवाददाता आईएनटी मुजफ्फरपुर::कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मेरा युवा भारत, मुजफ्फरपुर की ओर से कुढ़नी प्रखंड के पुपरी हाई स्कूल में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों के बीच जागरूकता रैली, दौड़ प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में रैली से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से जुड़े नारे लगाए। इसके बाद दौड़ और सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुजीत कुमार और अन्यशिक्षक-शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई और आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।कार्यक्रम के बाद पुपरी स्थित शहीद स्मारक भवन में शहीद मनोहर कुमार सिंह की स्मृति में पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर पूर्व सूबेदार मेजर  सुनील कुमार सिंह, समाजसेवी अभिषेक कुमार सिंह कुढ़नी प्रखंड के स्वयंसेवक रूपम राज और अजीत कुमार समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को देश की सैन्य वीरता और शहीदों के योगदान से अवगत कराना था।


Post a Comment

0 Comments