INT NEWS NETWORK
INT team:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बुधवार को बिहार पहुंचे हैं. बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर महागठबंधन द्वारा बंद का आह्वान किया गया है।इस बिहार बंद मार्च की अगुआई राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं। वहीं कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी गोपाल खेमका के घर भी जाएंगे, लेकिन मार्च में शामिल होने के बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए।बता दें कि राहुल गांधी से पहले तेजस्वी यादव और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव जैसे नेता गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात कर चुके हैं। इस दौरान परिवार को नेताओं ने ढांढस बंधाया।आज राहुल गांधी पटना में थे, तो गोपाल खेमका के परिजनों से मिलने की संभावना जतायी जा रही थी।
0 Comments