Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Muzaffarpur गरीबो के नेता थे कर्पूरी ठाकुर: पूर्व मंत्री News


राजद ने  मनाया भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर का जन्मशताब्दी समारोह

आइएनटी न्यूज़ नेटवर्क, मुज़फ़्फ़रपुर

ड़वन/ राजद कार्यालय मड़वन में भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी समारोह रघुनाथ सहनी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर राजद कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया व उनके बताए गए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पूर्व आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी ने  भाड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का जीवन ही सादगी के साथ बिता। वे जीवन पर्यंत दबे कुचले लोगों के लिए लड़ते रहे। उन्होंने दलितों,अकलियतों,पिछड़े,अति पिछड़े के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। उनके जीवन से सीख लेकर उनके दिखाए रास्ते पर राष्ट्रीय जनता दल हमेशा से चलती रही है। आज जब संविधान खत्म करने की साजिश की जा रही है, ऐसे में हम लोगों को संकल्प लेकर संविधान बचाने के लिए प्रयास करना होगा। पूर्व आईटी मंत्री ने कहा कि जो सरकार बेरोजगारों, नौजवानों के लिए 17 साल तक नहीं कर सकी, वह राष्ट्रीय जनता दल की महागठबंधन सरकार ने 17 महीने में कर दिया। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवाओं व बेरोजगारों को लगातार नौकरी दी जा रही थी ,मगर एक साजिश के तहत उन्हें सरकार से बाहर कर दिया गया। आईटी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गांव गांव में पहुंचकर 17 महीने की महागठबंधन की सरकार में किए गए कार्यों को जनता के बीच रखें व उन्हें बताए की किस तरह साजिश के तहत उन्हें सरकार से बाहर कर दिया गया है। समारोह को प्रमुख रेणु देवी,बाली सहनी, फारूक आजम,  मो मोहसिन, भाग नारायण राय, दिनेश राय, मुन्नी देवी, अर्जुन सहनी ,सिपाही राय, वीरेंद्र राय, शिव साह, पिंकू सिंह, रंजीत साह, शिवजी राय, सोहन गुप्ता आदि ने संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments