Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सदियों के घाव और दर्द आज भर रहे हैं.. 500 साल पुराना संकल्प पूरा हुआ: राम मंदिर ध्‍वजारोहण के बाद बोले पीएम नरेंद्र मोदी

 INT NEWS NETWORK 

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज धर्म ध्वजा भव्य तरीके से स्थापित कर दी गई।वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यह ध्वजारोहण अभिजीत मुहूर्त में संपन्न हुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पवित्र पल में हाथ जोड़कर भगवान श्रीराम को नमन किया, जिससे रामनगरी उत्सवमय माहौल में डूब गई।ध्वज को इलेक्ट्रिक सिस्टम से स्थापित किया गया। राम मंदिर के स्वर्ण शिखर पर धर्म ध्वज की स्थापना मंदिर निर्माण की पूर्णता और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक माना जा रहा है। हजारों श्रद्धालु और साधु-संत इस क्षण के साक्षी बने।सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त थे। ध्‍वजारोहण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मौजूद लोगों को संबोधित किया।मैं इस खास मौके पर राम भक्तों को बधाई देता हूं, उन सभी को बधाई देता हूं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण में दान दिया या किसी भी तरह से मदद की।आज अयोध्या नगरी भारत की सांस्कृतिक चेतना के एक और उत्कर्ष-बिंदु की साक्षी बन रही है।श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर ध्वजारोहण उत्सव का यह क्षण अद्वितीय और अलौकिक है।2047 तक जब हम भारत की आज़ादी के 100 साल पूरे कर लेंगे, तो हमें एक विकसित भारत बनाना होगा।

Post a Comment

0 Comments