काठमांडू, 21 जुलाई 2025 भारत सरकार की अनुदान सहायता में नेपाल में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी पाँच उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं (High Impact Community Development Projects – HICDPs) को लेकर समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह हस्ताक्षर भारत सरकार की ओर से भारतीय दूतावास, नेपाल सरकार के संघीय मामिला तथा सामान्य प्रशासन मन्त्रालय और परियोजना क्रियान्वयन निकायों के बीच सम्पन्न हुए।
इन पाँच परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 39 करोड़ नेपाली रूपया है। ये परियोजनाएँ निम्नानुसार हैं:
- श्री जन शक्ति माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण – बटेश्वर-३, बटेश्वर गाउँपालिका, धनुषा
- श्री महोबनी पदम माध्यमिक विद्यालय का निर्माण – पोखरिया नगरपालिका, पर्सा
- श्री बसुकी माध्यमिक विद्यालय का निर्माण – मेल्लेख गाउँपालिका, अछाम
- बेंगा साह माध्यमिक विद्यालय का स्कूल भवन, छात्रावास एवं पुस्तकालय निर्माण – प्रसौनी गाउँपालिका-२, बारा
- ५ शैय्या वाले अस्पताल भवन का निर्माण – नासों गाउँपालिका-५, मनाङ
0 Comments