INT NEWS NETWORK
बिहार में गठित हो आचार्य पुरोहित संरक्षण आयोग, मिले पेंशन करेंगें पहल
आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क मुजफ्फरपुर:::बिहार धार्मिक न्यास परिषद के सदस्य सायण कुणाल आज गरीबनाथ धाम मंदिर पहुंचे।बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक किया दर्शन पूजन की।अखंड भारत पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक बाबा गरीबनाथ धाम के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक की अध्यक्षता में उनका अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उनको महासभा की ओर से धर्म संसद में पारित मांग पत्र दिया गया। कुणाल ने कहा कि अखंड भारत पुरोहित महासभा की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री से मिलेंगे। धार्मिक न्यास परिषदकी ओर पहल करेंगे। यह भी कहा कि धर्म की सेवा उनको विरासत में मिली है। उनके पिता ने भी अपने जीवन के अंतिम क्षण तक धार्मिक कार्य करते रहे। आचार्य, पुरोहित, मठ --मंदिर के संरक्षण से ही सनातन धर्म की सुरक्षा होगी।वह हर जगह जा रहे हैं मठ --मंदिरों में वहां दर्शन पूजन कर रहे हैं। वहां की समस्याओं को समझ रहे हैं।
महासभा के संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा और सम्मान की दिशा में धर्म संसद का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम रहा। उन्होंने आग्रह किया कि उक्त मांगों पर राज्य सरकार प्राथमिकता से विचार करे। धर्म संसद का उद्देश्य सनातनी एकजुटता और पुरोहित समाज के हक-अधिकार की रक्षा सुनिश्चित करना था। इस आयोजन के माध्यम से सरकार तक समाज की आवाज़ पहुंचाई गई है। इस मौके पर अखंड भारत पुरोहित महासभा संरक्षक सह मंदिर प्रशासक पंडित विनय पाठक संस्थापक पंडित हरिशंकर पाठक, बाबा गरीब नाथ धाम के पुजारी पंडित अभिषेक पाठक,संत अमरनाथ पाठक, पंडित शिबू पाठक, पंडित राघव ठाकुर, पंडित बबलू तिवारी पंडित सनी पाठक, पंडित रिंकू पाठक, गोलू सिंह, वार्ड पार्षद केपी पप्पू निशांत वत्स निराला सिंह अविनाश कुमार आदि शामिल रहे।
पुरोहित महासभा की यह मांग पूरा करने की पहल करेंगे।
---आचार्य-पुरोहितों को 10,000 रूपए मासिक पेंशन दी जाए।
--"बिहार राज्य आचार्य पुरोहितसंरक्षण आयोग" का गठन किया जाए।
---आचार्य-पुरोहितों के बच्चों को धार्मिक शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति और विशेष आवासीय विद्यालय खोले जाएं।
--संस्कृत भाषा और भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय की शाखा मुजफ्फरपुर में खोली जाए।
0 Comments