पत्रकार की गोलीमार हत्या, मीडिया फार बॉर्डर हार्मोनी परिवार ने घटना की निंदा करते हुए पत्रकार कि सुरक्षा, 25 लाख मुआवजा और उनके दो बच्चों को सरकारी खर्च पर पढ़ाई की मांग की है।
आईएनटी न्यूज़ नेटवर्क, अररिया(बिहार)
अररिया के रानीगंज निवासी वरीय पत्रकार बिमल मंडल को शुक्रवार की सुबह अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी। बिमल मंडल सुबह घर में सोए हुए थे अपराधियो ने बिमल भैया कहकर आवाज दी और उनके घर से निकलते ही सीने में गोली मार दी। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है। अररिया सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ है। मीडिया फार बॉर्डर हार्मनी परिवार ने इस घटना की निंदा की है। संगठन की ओर से पीड़ित परिवार की सुरक्षा, 25 लाख मुआवजा , मृतक के बच्चों को सरकारी खर्च पर पढ़ाई की व्यवस्था करने, अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने की मांग की है। संगठन के नेपाल के अध्यक्ष अनिल तिवारी संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु कुमार, अनिल कुमार सिंह, सुरेंद्र मानपुरी, कौशलेंद्र झा, पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने घटना की निंदा करते हुए पत्रकार के परिवार की सुरक्षा की मांग की हैं। घटना की निंदा करने वालों में मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी के मोतिहारी पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष नवेंदु कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष रंजन कुमार, उपाध्यक्ष पंकज राकेश, वैशाली जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार, सीतामढ़ी बॉर्डर के संयोजक पत्रकार विश्वनाथ चौधरी, फारबिसगंज के संयोजक पत्रकार पुरुषोत्तम भगत, पूर्वी चंपारण के वरिष्ठ पत्रकार शिवेश झा, वीरेंद्र गुप्ता के अलावे विधानसभा अध्यक्ष रोहित रंजन, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, विनोद पासवान, अमरेश कुमार, इम्तेयाज अहमद, राजेश कुमार, अनिल कुमार, शैलेंद्र कुमार, राकेश कुमार, बृजेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, नागमणि, मनोज कुमार, उदय कुमार, शशि भूषण सिंह, सतीश कुमार, पल्लव, अरुण कुमार मिश्रा सहित संगठन के तमाम पत्रकारों ने निंदा की है।
0 Comments